आगरा: किराना व्यापारी के घर चोरों ने बोला धावा, 12 हजार की नकदी समेत 25 लाख सामान किये पार
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के किरावली तहसील क्षेत्र में एक बड़े किराना व्यापारी के घर को चोरों ने विगत रात्रि निशाना बना लिया। पुलिस के अनुसार चोर उनके बंद घर का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये से अधिक के आभूषण, चांदी का सामान और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। व्यापारी का …
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के किरावली तहसील क्षेत्र में एक बड़े किराना व्यापारी के घर को चोरों ने विगत रात्रि निशाना बना लिया। पुलिस के अनुसार चोर उनके बंद घर का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये से अधिक के आभूषण, चांदी का सामान और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। व्यापारी का परिवार कस्बे में ही स्थित दूसरे घर में सो रहा था।
किरावली निवासी मोती जैन का किराना का बड़ा व्यापार है। उनके कस्बे में दो घर हैं। बुधवार रात को परिवार मुख्य बाजार स्थित घर में सो रहा था। स्टेशन रोड पर स्थित उनके दूसरे घर में ताला लगा था। इसी बंद घर के मुख्य गेट के ताले तोड़कर चोर अंदर घुस गए और सोने, चांदी के गहने ले गए। गुरुवार को दोपहर में जब परिवार के लोग स्टेशन रोड स्थित घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
चोरी हुए गहने लाखों रुपये के बताए जा रहे हैं। व्यापारी की ओर से थाना अछनेरा पुलिस को दी गई तहरीर में 500 ग्राम चांदी, 50 तोला सोने के गहने और 15 हजार रुपये चोरी होने की जानकारी दी गई है। किराना व्यापारी के यहां बड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: जागते रहो…सो रही है पुलिस! चोरों ने 3 घरों से पार किये नकदी समेत 10 लाख का सामान
