जानें किस ड्रेस के साथ कौन सी स्टाइलिश सैंडल को करें कैरी, अपने लुक को बनाएं गॉर्जियस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अगर आप भी सोच रहे है कि किस ड्रेस के साथ कैसी स्टालिश और कंर्फटेबल सैंडिल पहने तो आपको मेरा यह आर्टिकल बहुत काम आयेगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे की कैसी सैंडिल कैरी करके आप अपने लुक को कम्पलिट कर सकते हैं। आपको पार्टी लुक से लेकर रैगुलर लुक तक हर स्टाइल …

अगर आप भी सोच रहे है कि किस ड्रेस के साथ कैसी स्टालिश और कंर्फटेबल सैंडिल पहने तो आपको मेरा यह आर्टिकल बहुत काम आयेगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे की कैसी सैंडिल कैरी करके आप अपने लुक को कम्पलिट कर सकते हैं। आपको पार्टी लुक से लेकर रैगुलर लुक तक हर स्टाइल की सैंडिल के बारे में जानकारी मिलेगी।

शॉर्ट ड्रेस के साथ आप ये ब्लेक सैंडिल कैरी कर सकते है। ये आपके लुक को गॉर्जियस बना देगा और ये हील्स आप पर काफी जचेंगी।कैजुअल लुक में इन हील्स को आप जींस के साथ कैरी कर सकते हैं। ऑफिस लुक के हिसाब से ये हील्स बेस्ट रहेंगी। मल्टी कलर की हील को आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकते है। फिर चाहे सुट हो सार्टस यह फिर ऑफिस वीयर ड्रस हो।क्रीम कलर की इन सॉलिड सैंडल का लुक काफी अच्छा है। यह आपके लॉन्ग ड्रेस को परफेक्ट लुक देगा।ग्रीन कलर की ये हील्स काफी स्टाइलिश हैं। इन्हें आप किसी भी पार्टी वीयर ड्रेस के साथ कैरी कर सकते है और अपने लुक को स्टालिश बना सकते हैं।

इन हील्स को आप कैजुअल लुक के लिए पहन सकते हैं। ये हील्स काफी कंर्फटेबल भी हैं। और आपके लुक को भी स्टालिश बना देगी।

13 Types of Heels and How to Pair Them With Your Outfits - 2022 -  MasterClass

पढ़ें-ब्रेकफास्ट को बनाना है टेस्टी और हेल्दी, तो घर पर ट्राई करें Banana Oats की रेसिपी

 

संबंधित समाचार