बहराइच : आयुर्वेदिक औषधि ‘‘गुड हेल्थ कैप्सूल’’ में मिला स्टेरॉयड, बिक्री पर रोक
बहराइच, अमृत विचार। आयुर्वेदिक दवा गुड हेल्थ कैप्सूल में स्टेरायड मिलने पर उसके बिक्री पर रोक लगा दी गई। जो इस दवा की बिक्री करता दिखेगा, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। बहराइच के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुलशन ने लाइसेंस अधिकारी/निदेशक आयुर्वेद सेवायें, उत्तर प्रदेश के पत्र के हवाले से …
बहराइच, अमृत विचार। आयुर्वेदिक दवा गुड हेल्थ कैप्सूल में स्टेरायड मिलने पर उसके बिक्री पर रोक लगा दी गई। जो इस दवा की बिक्री करता दिखेगा, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।
बहराइच के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुलशन ने लाइसेंस अधिकारी/निदेशक आयुर्वेद सेवायें, उत्तर प्रदेश के पत्र के हवाले से बताया कि आयुर्वेदिक औषधि ‘‘गुड हेल्थ कैप्सूल’’ में परीक्षण के उपरान्त स्टेरॉयड की मात्रा पायी गयी है। ऐसे में इसका सेवन जन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। आयुर्वेदिक औषधियों में स्टेरॉयड मिलाया जाना पूर्णतः निषेध है।
डॉ. पाण्डेय ने जनपद व बहराइच के समस्त आयुर्वेदिक औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि तत्काल ‘‘गुड हेल्थ कैप्सूल’’ की बिक्री रोक दें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें –पत्तों से लेकर छाल तक नीम है आयुर्वेदिक दवाओं का खजाना, जानें इसके उपयोग और फायदे
