बहराइच: मेडिकल कॉलेज के ओपीडी कक्ष की एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी
बहराइच। मेडिकल कॉलेज के ओपीडी कक्ष में रविवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी पहुंचे। सभी ने आग बुझाया। अवकाश होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। कोतवाली नगर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय संचालित है। जिला अस्पताल के ओपीडी कक्ष संख्या 23 …
बहराइच। मेडिकल कॉलेज के ओपीडी कक्ष में रविवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी पहुंचे। सभी ने आग बुझाया। अवकाश होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
कोतवाली नगर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय संचालित है। जिला अस्पताल के ओपीडी कक्ष संख्या 23 में रविवार दोपहर में एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे अस्पताल कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। सीएमएस ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। सभी ने आग बुझाया।
ओपीडी कक्ष जल गया। हालांकि रविवार को अवकाश होने से बड़ी घटना होने से टल गई। सीएमएस डॉ एमएम त्रिपाठी ने बताया कि छुट्टी होने से कम नुकसान हुआ है। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पढ़ें-16 जुलाई से संचारी रोगों के अधिक खतरे वाले इलाकों में शुरू होगा ‘दस्तक अभियान’
