गोरखपुर: रोटरी क्लब ने पौधरोपण व रक्तदान शिविर लगाकर किया नए सत्र का आगाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। रोटरी क्लब जुलाई माह में शुरू हुए अपने नये सत्र के अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अनवरत व्यापक पौधरोपण व संरक्षण अभियान चला रही है। इसी क्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. शुक्ल व सचिव आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज में कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वर …

गोरखपुर। रोटरी क्लब जुलाई माह में शुरू हुए अपने नये सत्र के अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अनवरत व्यापक पौधरोपण व संरक्षण अभियान चला रही है।

इसी क्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. शुक्ल व सचिव आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज में कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वर पांडेय व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर व 50 पौधे लगाने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर 51 यूनिट रक्तदान कर मेडिकल कॉलेज टीम को जरूरतमंदो को उपलब्ध कराने के लिये सौंप दिया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह, रोहित कुमार, डॉ. प्रीती मल्ल,सुभेंदु श्रीवास्तव, प्रखर रंजन, सर्वेश दुबे, सतीश राय,प्रवीण आर्या, डॉ मिहिर, डॉ. अश्वनी अग्रवाल, कुशल नाथ मिश्र, मान्धाता सिंह, मनीष जायसवाल, विनोद केडिया,श्वेता गौड़ आदि का विशेष योगदान रहा।

पढ़ें-गोरखपुर: मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस और बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की ‘पुण्यतिथि’ पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

संबंधित समाचार