बरेली: SRMS में 5 जुलाई से मनाया जाएगा पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल काॅलेज 4 जुलाई को अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे कर रहा है। 21वें स्थापना दिवस के मौके पर एसआरएमएस में महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। यह बात एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने कही। उन्होंने कहा कि 5 से …

बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल काॅलेज 4 जुलाई को अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे कर रहा है। 21वें स्थापना दिवस के मौके पर एसआरएमएस में महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। यह बात एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने कही।

उन्होंने कहा कि 5 से 9 जुलाई तक संचालित इस स्वास्थ्य मेले का मकसद महिलाओं और बालिकाओं को स्वस्थ रखना और उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसीलिए मेला को ”स्वस्थ नारी शक्ति हमारी” नाम दिया गया है। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिदिन परिचर्चा आयोजित होगी। जागरूकता के लिए प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 से 11.30 और दोपहर 2 से 2:30 बजे नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: चांद का हुआ दीदार, 10 को मनाई जाएगी ईद उल अजहा

संबंधित समाचार