बरेली: बारिश में बनने वाली सड़क की उखड़ी बजरी में फिसल रहे वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। तेज बारिश में बनने वाली इस्लामिया मार्केट के सामने सड़क को उखड़वाने के बाद फैली बजरी से वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। इधर निगम प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ न तो कोई रिपोर्ट दर्ज कराई न ही प्रभावी कार्रवाई की जिससे अन्य ठेकेदार भी सबक ले सकें। दो दिन पूर्व …

अमृत विचार, बरेली। तेज बारिश में बनने वाली इस्लामिया मार्केट के सामने सड़क को उखड़वाने के बाद फैली बजरी से वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। इधर निगम प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ न तो कोई रिपोर्ट दर्ज कराई न ही प्रभावी कार्रवाई की जिससे अन्य ठेकेदार भी सबक ले सकें। दो दिन पूर्व नगर निगम का ठेकेदार भारी बारिश के बीच हाटमिक्स प्लांट वाली कोलतार मिक्स बजरी से सड़क बना रहा था। सड़क किनारे बारिश से बचने को खड़े आम आदमी भी बारिश में सड़क बनता देख चकित हो रहे थे। जानकारों का कहना है कि यदि वास्तविक ठेकेदार होता तो बारिश में किसी भी हालत में सड़क बनाने का काम नहीं करता।

पीडब्ल्यूडी में सड़क बनाने वाले ठेकेदार तो घने बादल होने पर भी सड़क बनाने का काम नहीं करते और नगर निगम का यह ठेकेदार तो बारिश होने के दौरान ही भीगते हुए सड़क बनाने का काम कर रहा था। जो किसी भी नजरिये से ठीक नहीं है। यह किन परिस्थितियों में किया जा रहा था। इसकी जांच होनी चाहिए। उधर नगर आयुक्त ने जानकारी मिलने के बाद हाटमिक्स प्लांट से बनी सड़क पर डाला गया पूरी सामग्री उखड़वा दी थी। अब मौके पर सड़क पर इधर उधर बिखरी बजरी दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बनी है। सुबह तीन बाइक सवार बजरी से गुजरते हुए फिसले। दो बच गए। एक बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गया है। इस सड़क पर बिखरी बजरी को साफ कराने के लिए नगर निगम से मांग की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दबंगों के हौसले बुलंद, युवक पर किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार