India vs England : इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर
नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। इंग्लैंड ने इंडिया को सात विकेट से हरा दिया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 269 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड ने …
नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। इंग्लैंड ने इंडिया को सात विकेट से हरा दिया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 269 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड ने 378 रन के टारगेट को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है।
England win ?#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/wMZK8kf03b pic.twitter.com/fLyKbOtPkh
— ICC (@ICC) July 5, 2022
15 साल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने का जो सपना सजाए हुए भारतीय टीम एजबेस्टन में पहुंची थी, वह अब चकनाचूर हो गया है। 378 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की पारियां खेली। दोनों ने यहां पर शतक जड़ा और टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए जो सात विकेट चाहिए थे, उसमें एक भी सफलता नहीं मिलने दी। जो रूट- जॉनी बेयरस्टो ने की धुआंधार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सिर्फ 77 ओवर में ही 378 का टारगेट हासिल कर लिया, इस दौरान इंग्लैंड का रनरेट करीब पांच का रहा। ये पहली बार हुआ है जब भारत ने विरोधी टीम को 350 से अधिक का टारगेट दिया हो और उसके बाद भी मैच गंवा दिया हो।
England need 119 runs to win and have seven wickets in hand.
Is there a final twist in the tale? ?#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/wMZK8kesdD pic.twitter.com/f5N89KUMsr
— ICC (@ICC) July 5, 2022
बेयरस्टो ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के बाद विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 138 बॉल पर सेंचुरी लगाई। बेयरस्टो का यह लगातार तीन टेस्ट में चौथा शतक है।
A batting God! ?
Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01
??????? #ENGvIND ?? | @IGcom pic.twitter.com/eQJeCygG6r
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2022
रूट के बल्ले ने मचाया धमाल
जो रूट ने पाचवें दिन अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा। 2021 के बाद इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के बल्ले से 47 पारियों में 11 शतक निकल चुके हैं। भारत के खिलाफ रूट की 9वीं सेंचुरी रही।
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की धमाकेदार पारी
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था। चौथे दिन जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की धमाकेदार पारी के दमपर मैच को अपनी गिरफ्त में कर किया। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 259/3 था। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 का स्कोर बनाया था।
ये भी पढ़ें : India vs England : एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन डरा हुआ था भारत, जानिए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?