India vs England : इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

India vs England : इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। इंग्लैंड ने इंडिया को सात विकेट से हरा दिया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 269 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड ने …

नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। इंग्लैंड ने इंडिया को सात विकेट से हरा दिया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 269 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड ने 378 रन के टारगेट को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है।

15 साल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने का जो सपना सजाए हुए भारतीय टीम एजबेस्टन में पहुंची थी, वह अब चकनाचूर हो गया है। 378 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की पारियां खेली। दोनों ने यहां पर शतक जड़ा और टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए जो सात विकेट चाहिए थे, उसमें एक भी सफलता नहीं मिलने दी। जो रूट- जॉनी बेयरस्टो ने की धुआंधार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सिर्फ 77 ओवर में ही 378 का टारगेट हासिल कर लिया, इस दौरान इंग्लैंड का रनरेट करीब पांच का रहा। ये पहली बार हुआ है जब भारत ने विरोधी टीम को 350 से अधिक का टारगेट दिया हो और उसके बाद भी मैच गंवा दिया हो।

बेयरस्टो ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के बाद विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 138 बॉल पर सेंचुरी लगाई। बेयरस्टो का यह लगातार तीन टेस्ट में चौथा शतक है।

रूट के बल्ले ने मचाया धमाल
जो रूट ने पाचवें दिन अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा। 2021 के बाद इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के बल्ले से 47 पारियों में 11 शतक निकल चुके हैं। भारत के खिलाफ रूट की 9वीं सेंचुरी रही।

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की धमाकेदार पारी 
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था। चौथे दिन जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की धमाकेदार पारी के दमपर मैच को अपनी गिरफ्त में कर किया। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 259/3 था। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 का स्कोर बनाया था।

ये भी पढ़ें : India vs England : एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन डरा हुआ था भारत, जानिए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?

ताजा समाचार

UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड