गोरखपुर : कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुनाया फरमान…जानें क्या कहा
गोरखपुर। आगामी ईद- उल अजहा (बकरीद) और कावड़ यात्रा श्रावण मेला के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था के संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैदी के निर्देश देते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि प्रतिबन्धित पशुओं या गोवंशी पशुओं की कुर्बानी के सम्बन्ध …
गोरखपुर। आगामी ईद- उल अजहा (बकरीद) और कावड़ यात्रा श्रावण मेला के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था के संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैदी के निर्देश देते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि प्रतिबन्धित पशुओं या गोवंशी पशुओं की कुर्बानी के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतते हुए इन्हें रोका जाए,ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
बुधवार शाम अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ गोरखपुर मंडल सभागार में एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी जे रविन्द्र गौड, कमिश्नर रवि कुमार, एनजी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित कर लिए जाएं।
उन्होंने हर स्तर पर त्योहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने, सुरक्षा प्रबन्ध चाक-चौबन्द रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने ये भी स्पष्ट कहा कि परम्परा के विपरीत किसी भी कार्य की मंजूरी न दी जाए। ईद-उल-अज़हा के मद्देनजर सतर्क दृष्टि रखी जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने संवेदनशील जनपदों एवं स्थानों को ध्यान में रखते हुए पूर्व तैयारी एवं कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
सीएम योगी ने कहा कि बकरीद के अवसर पर सभी जनपदों में गैर- परम्परागत रूप से खुले स्थानों पर विशेषकर मिश्रित आबादी वाले या धर्मस्थलों के निकट किसी भी प्रकार के विवाद की आशंकाओं को हर हाल में रोका जाए। जहां विवाद की आशंका हो, वहां पर पहले से पुलिस पिकेट, गश्त आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ईद-उल अज़हा के अवसर पर नमाज़ के समय, मन्दिरों में पूजा- अर्चना के समय सतर्क दृष्टि रखी जाए उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिबन्धित पशुओं या गोवंशी पशुओं की कुर्बानी के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतते हुए इन्हें रोका जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उच्चाधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण करें अपने-अपने सम्बन्धित जनपदों में भ्रमण तथा थाना स्तर पर निरीक्षण भी करें। जनपद स्तर पर रेंज स्तर के पुलिस अधिकारी कैम्प करते हुए समीक्षा करें।
यह भी पढ़ें- बरेली: बकरीद से पहले सजा बकरों का बाजार, 80 हजार के ‘सुल्तान’ को खरीदार का इंतजार