मुरादाबाद : डाकघरों से लीजिए गंगोत्री का जल
मुरादाबाद, अमृत विचार। श्रावण मास में भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए यदि कोई हरिद्वार या अन्य जगहों से गंगाजल नहीं भर पाएगा तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। वह अपने नजदीकी डाकघर से गंगोत्री से लाए गंगाजल 30 रुपये में 250 मिलीलीटर की बोतल ले सकेंगे। इस गंगाजल से भोलेनाथ …
मुरादाबाद, अमृत विचार। श्रावण मास में भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए यदि कोई हरिद्वार या अन्य जगहों से गंगाजल नहीं भर पाएगा तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। वह अपने नजदीकी डाकघर से गंगोत्री से लाए गंगाजल 30 रुपये में 250 मिलीलीटर की बोतल ले सकेंगे। इस गंगाजल से भोलेनाथ अभिषेक कर सकते हैं।
- गंगाजल 30 रुपये में 250 मिलीलीटर की बोतल ले सकेंगे
- मंडल के सभी मुख्य डाकघरों में काउंटर पर मिलेगा गंगाजल
डाक विभाग मुरादाबाद मंडल के सभी मुख्य डाकघरों में काउंटर पर सावन में गंगोत्री से लाया गंगाजल उपलब्ध करा रहा है। इसके उपयोग को और व्यापक बनाने के लिए काउंटर के अलावा प्रमुख शिवालयों के सामने शिविर लगाकर डाककर्मी गंगाजल की बिक्री करेंगे। इससे जो भी शिवभक्त खुद जाकर हरिद्वार, गंगोत्री, ऋषिकेश आदि जगहों से गंगाजल नहीं ला पाएगा उसे इस जल के माध्यम से अपने आराध्य भोलेनाथ का जलाभिषेक करने में आसानी से होगी। प्रवर अधीक्षक डाक मुरादाबाद मंडल वीर सिंह का कहना है कि मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा के अलावा संभल आदि में मुख्य डाकघरों में काउंटर पर गंगोत्री से लाया गंगाजल डाक विभाग बिक्री कर रहा है। श्रावण में शिवालयों पर शिविर लगाकर गंगाजल की बिक्री की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर मुकदमा
