लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में कैंसर का मुफ्त होगा इलाज
लखनऊ, अमृत विचार । बलरामपुर अस्पताल में सोमवार से कैंसर के मरीजों को मुफ्त इलाज मिलने लगेगा। सप्ताह में तीन दिन कैंसर मरीजों के लिए ओपीडी का संचालन होगा। सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में एमडी रेडियोथेरेपिस्ट डॉ. अभय सिंह तैनात किए गए हैं। इनकी देखरेख में कैंसर मरीजों की पहचान और …
लखनऊ, अमृत विचार । बलरामपुर अस्पताल में सोमवार से कैंसर के मरीजों को मुफ्त इलाज मिलने लगेगा। सप्ताह में तीन दिन कैंसर मरीजों के लिए ओपीडी का संचालन होगा। सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में एमडी रेडियोथेरेपिस्ट डॉ. अभय सिंह तैनात किए गए हैं। इनकी देखरेख में कैंसर मरीजों की पहचान और इलाज मुहैया कराई जाएगी।
एक हफ्ते में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कैंसर रोग विभाग की ओपीडी कमरा नम्बर 12 में संचालित की जाएगी। इसके अलावा जनरल सर्जन डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव और रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. एएम रिजवी जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि एचआरसीटी और मैमोग्राफी समेत दूसरी जांचे होंगी। पैथोलॉजी की जांच और बायोप्सी की सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें –अमेरिका: जेल जाने से बचने के लिए महिला ने अदालत को सौंपे कैंसर पीड़ित होने के फर्जी दस्तावेज
