Video: अमरनाथ घटना में बचाई जान तो बुज़ुर्ग दंपति बोले- Indian Army को शत-शत नमन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। वार्षिक अमरनाथ यात्रा मार्ग के दौरान पवित्र गुफा के पास बादल फटने (Cloudburst) के दो दिन बाद सरकार ने जम्मू से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। जम्मू से कोई भी नया बैच बेस कैंप के लिए नहीं भेजा जा …

श्रीनगर। वार्षिक अमरनाथ यात्रा मार्ग के दौरान पवित्र गुफा के पास बादल फटने (Cloudburst) के दो दिन बाद सरकार ने जम्मू से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। जम्मू से कोई भी नया बैच बेस कैंप के लिए नहीं भेजा जा रहा है। बता दें कि अमरनाथ गुफा 3,880 मीटर की उंचाई पर है। इस बीच भारतीय सेना (Indian Army) के जवान राहत व बचाव कार्य को गति देने और यात्रा मार्ग के रखरखाव के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनों को रस्सियों के सहारे खींचकर ले जा रहे हैं।

रिटायर्ड आर्मी जनरल सतीश दुआ ने अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में बचे एक बुज़ुर्ग दंपति का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में दंपति कह रहे हैं, जिस तरह से फौजियों ने हम लोगों को बचाया है, हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं। दुआ ने वीडियो के साथ लिखा, ये है आपकी सेना, भारतीय सेना।

बता दें कि खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है और किसी भी नए जत्थे को यहां से दक्षिण कश्मीर स्थित गुफा मंदिर के आधार शिविरों में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। अमरनाथ गुफा के निकट शुक्रवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 40 लोग लापता हैं। खराब मौसम के कारण जम्मू से कश्मीर में दो आधार शिविरों के लिए अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। किसी भी नए जत्थे को अमरनाथ की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

यह 43 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 30 जून को दो मार्गों से शुरू हुई। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में नुनवान से 48 किलोमीटर का पारंपरिक मार्ग है और दूसरा मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर छोटा है।अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर में पूजा की है। यह यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होने वाली है। गत 29 जून से अब तक जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 10 जत्थों में कुल 69,535 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड: मां सुरकंडा मंदिर में ट्रॉली में फंसे भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय, 70 श्रद्धालुओं की भी अटकी जान

संबंधित समाचार