कानपुर : अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज में रविवार को सातवीं मंजिल से गिरकर कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा अमन पटेल कॉम्प्लेक्स में हुआ। घरवालों ने पुलिस को कूदकर जान देने की बात बताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वह कई दिनों से अवसाद में चल रहीं थी। फॉरेंसिक …
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज में रविवार को सातवीं मंजिल से गिरकर कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा अमन पटेल कॉम्प्लेक्स में हुआ। घरवालों ने पुलिस को कूदकर जान देने की बात बताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वह कई दिनों से अवसाद में चल रहीं थी। फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर घटनास्थल से साक्ष्य लिए हैं।
लाल बंगला एन-2 रोड में रहने वाली 55 वर्षीय नीना कपूर का अपने कारोबारी पति वेदप्रकाश कपूर से करीब 25 साल पहले तलाक हो गया था। वेदप्रकाश का कुछ साल पहले निधन हो चुका है, जिसके बाद से वह पिता के साथ रह रहीं थी। उन्होंने 3 जुलाई को कंपनी बाग चौराहे स्थित अमन पटेल कांप्लेक्स में सातवीं मंजिल पर 24.10 लाख रुपये में टूबीएचके का फ्लैट खरीदा था। तीन दिन पहले वह दिल्ली निवासी छोटी बहन नेहा व उनके पति नवीन मेहरा के साथ यहां पर शिफ्ट होने आई थी।
रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद नीना सातवीं मंजिल पर टहलने के लिए गईं और संदिग्ध हालात में गिर गईं। सातवीं मंजिल से गिरकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण सिंह व नवाबगंज इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
बहनोई नवीन मेहरा ने बताया कि नीना काफी समय से अवसाद में चल रही थी जिनका मनोरोग विशेषज्ञ डा.अजय अग्रवाल से इलाज भी चल रहा था। फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजन ने जानकारी दी कि मीना कपूर काफी समय से अवसाद में चल रही थी जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठा लिया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें –दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, 4 लोगों की मौत…2 घायल
