गोंडा: बंदी को फरार कराने में मददगार आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोंडा। पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार होने वाले आरोपी के मददगार रहे युवक को पुसिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम चौराहे पर दो लोगों का गला रेतकर हत्या करने का आरोपी श्यामू तीन दिन पहले पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा …

गोंडा। पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार होने वाले आरोपी के मददगार रहे युवक को पुसिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम चौराहे पर दो लोगों का गला रेतकर हत्या करने का आरोपी श्यामू तीन दिन पहले पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। करीब आठ घंटे बाद पुलिस ने श्यामू को मुठभेड़ के दौरान मनकापुर से गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में श्यामू ने बताया कि मनकापुर जिले के रहने वाले अपराधी विकास सिंह ने फरार होने में उसकी मदद की थी। इस पर पुलिस विकास की तलाश कर रही थी। सोमवार को एसओजी टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र से विकास सिंह को गिरफ्कार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : नूपुर शर्मा पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले दो गिरफ्तार, माहौल बिगाड़ने की हुई थी कोशिश

संबंधित समाचार