कानपुर: नौकरी का झांसा देकर ओमान भेजी गई महिला की हुई वतन वापसी, क्राइम ब्रांच ने एक को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस ने विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर तस्करी करने के आरोपित को दबोच लिया है। ओमान भेजी गई महिला को दूतावास से संपर्क करके वतन वापसी कराई है। अब तक क्राइम ब्रांच की टीम 13 महिलाओं को देश में ला चुकी है। पुलिस आरोपित और उसके साथ जुड़े अन्य लोगों से …

कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस ने विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर तस्करी करने के आरोपित को दबोच लिया है। ओमान भेजी गई महिला को दूतावास से संपर्क करके वतन वापसी कराई है। अब तक क्राइम ब्रांच की टीम 13 महिलाओं को देश में ला चुकी है। पुलिस आरोपित और उसके साथ जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में ग्वालटोली निवासी वसीम ने एक महिला को नौकरी और अच्छा पैसा दिलाने के नाम पर ओमान भेजा। वहां महिला को एक बाबा के घर पर नौकरी पर लगा दिया, जहां उसका शोषण और शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया। पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, लेकिन बांड भरा होने के कारण विदेश से आना संभव नहीं हो सका। आरोप है कि महिला ने जब वसीम से संपर्क करने का प्रयास किया उसके साथ फोन पर अश्लील हरकतें की जाती।

परिजनों ने क्राइम ब्रांच को घटना की जानकारी दी, जिस पर क्राइम ब्रांच की एएचटीयू शाखा ने ओमान के दूतावास से संपर्क किया और महिला की वापसी की प्रक्रिया कराई। पुलिस ने वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच की टीम इसके पहले तस्करी द्वारा विदेश भेजी गई 12 महिलाओं को वतन वापसी करा चुकी है। पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: बंदी को फरार कराने में मददगार आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार