बरेली: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से दूसरे ट्रक चालक की मौत
बरेली, अमृत विचार। ट्रक की टक्कर से दूसरे ट्रक चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। देवरिया का रहने वाला रवि दस टायरा ट्रक चालक था। वह लालकुंआ से ट्रक लोडकर लखनऊ जा रहा था। फतेहगंज पूर्वी में उचसिया गांव के पास वह …
बरेली, अमृत विचार। ट्रक की टक्कर से दूसरे ट्रक चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। देवरिया का रहने वाला रवि दस टायरा ट्रक चालक था। वह लालकुंआ से ट्रक लोडकर लखनऊ जा रहा था। फतेहगंज पूर्वी में उचसिया गांव के पास वह ट्रक से उतर कर खड़ा हुआ था।
इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहा दूसरा ट्रक अनियंत्रित हो गया। जो डिवाइडर को क्रास करता हुआ रोड केदूसरी ओर पहुंच गया, और ट्रक केपास खड़े हुए रवि को टककर मारता हुआ पेड़ से टकरा गया। हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: खुदकुशी करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेटे युवक की पीआरवी पर तैनात जवानों ने बचाई जान
