आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़, निशाने पर था पीएम मोदी का बिहार दौरा, जानें इनकी पूरी प्लानिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पटना। बिहार के पटना से पुलिस ने फुलवारी शरीफ इलाके में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इनके निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा था। जिसपर वह 12 जुलाई को पटना पहुंचे थे। हमले के लिए पीएम के दौरे से 15 दिन पहले फुलवारी शरीफ में संदिग्ध आतंकियों की ट्रेनिंग भी शुरू हुई …

पटना। बिहार के पटना से पुलिस ने फुलवारी शरीफ इलाके में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इनके निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा था। जिसपर वह 12 जुलाई को पटना पहुंचे थे। हमले के लिए पीएम के दौरे से 15 दिन पहले फुलवारी शरीफ में संदिग्ध आतंकियों की ट्रेनिंग भी शुरू हुई थी। वहीं पर छापा मारकर संदिग्धों को पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार किए गए दोनों कथित आतंकवादियों में से एक झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन और दूसरा अतहर परवेज है। अतहर परवेज पटना के गांधी मैदान में हुए बम धमाके का आरोपी मंजर का सगा भाई है। पुलिस ने बताया है कि दोनों संदिग्ध आतंकवादियों के तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़े हैं ।

पुलिस ने इन दोनों के पास से पीएफआई का झंडा, बुकलेट, पंपलेट और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। जिसमें भारत को 2047 तक इस्लामिक मुल्क बनाने का जिक्र किया गया है।

यह भी पढ़ें-Sri Lanka Crisis : गोटाबाया राजपक्षे को मालदीव में सता रहा जान का डर, सिंगापुर जाने के लिए मांगा प्राइवेट जेट

संबंधित समाचार