बिजनौर: एंबुलेंस में जाते समय महिला ने बच्चे को दिया जन्म, स्वास्थ्य परीक्षण में दोनों स्वस्थ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/नहटौर,अमृत विचार। प्रसव के लिए अस्पताल जा रही महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। पायलट और ईएमटी ने जच्चा व बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। गांव सादिकाबाद निवासी देवचंद की पत्नी रीता को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई तो उसके परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया। एंबुलेंस का पायलट हरवेंद्र …

बिजनौर/नहटौर,अमृत विचार। प्रसव के लिए अस्पताल जा रही महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। पायलट और ईएमटी ने जच्चा व बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।

गांव सादिकाबाद निवासी देवचंद की पत्नी रीता को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई तो उसके परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया। एंबुलेंस का पायलट हरवेंद्र सिंह व ईएमटी जितेंद्र सिंह एंबुलेंस लेकर गांव पहुंचे और महिला को गाड़ी में बैठाकर नहटौर सीएचसी लाने लगे।

तभी रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। एम्बुलेंस कर्मचारियों एवं महिला के परिजनों ने बताया कि जच्चा-बच्चा को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको ने दोनो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दोनों को स्वस्थ बताया।

ये भी पढ़ें:- बहराइच : पौधरोपण कर मनाया दिव्यांग का जन्मदिन, कई राज्यस्तरीय पुरस्कारों से हुए हैं सम्मानित

संबंधित समाचार