सितारगंज: बंदीगृह का ताला तोड़कर बैंक का बकायेदार फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सितारगंज, अमृत विचार। बैंक का ऋण नहीं देने पर राजस्व विभाग ने एक बकायेदार को बंदी गृह में रखा था। लेकिन, वह बंदी गृह का ताला तोड़कर फरार हो गया है। नायब नाजिर ने फरार अभियुक्त समेत उनका सहयोग करने वाले उनके दो पुत्र एवं एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में …

सितारगंज, अमृत विचार। बैंक का ऋण नहीं देने पर राजस्व विभाग ने एक बकायेदार को बंदी गृह में रखा था। लेकिन, वह बंदी गृह का ताला तोड़कर फरार हो गया है। नायब नाजिर ने फरार अभियुक्त समेत उनका सहयोग करने वाले उनके दो पुत्र एवं एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

नानकमत्ता क्षेत्र के विधया निवासी अमरिक सिंह पुत्र मक्खन सिंह, सिंसई खेड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में, 712565 लाख रुपए का बकायेदार है। बकायेदार अमरिक सिंह को 13 जुलाई को, पुरानी तहसील भवन स्थित बंदी गृह में रखा गया था। जहां से अमरिक सिंह मौका पाकर अपने दो पुत्र हरविंदर सिंह एवं नाजर सिंह के सहयोग से बंदी गृह का ताला तोड़कर फरार हो गया।

शुक्रवार को राजस्व विभाग के नायब नाजिर भूपेंद्र सिंह राणा ने, पुलिस को फरार आरोपी, अमरिक सिंह, उनके दो पुत्र हरविंदर सिंह एवं नाजर सिंह के अलावा 13 जुलाई को ही बंदी गृह में ड्यूटी पर नामित, संग्रह अनुसेवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

संबंधित समाचार