लखीमपुर-खीरी: चार डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज, जच्चा-बच्चा की मौत से जुड़ा है मामला
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के गढ़ी रोड़ स्थित मैक्स केयर हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने एक महिला डॉक्टर समेत चार डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के गढ़ी रोड़ स्थित मैक्स केयर हास्पिटल में शुक्रवार को भर्ती हुए एक गर्भवती महिला की …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के गढ़ी रोड़ स्थित मैक्स केयर हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने एक महिला डॉक्टर समेत चार डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के गढ़ी रोड़ स्थित मैक्स केयर हास्पिटल में शुक्रवार को भर्ती हुए एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। घटना के बाद डॉक्टर तो मौके पर भाग गए थे, लेकिन हंगामा करने वालों ने वहां तैनात अन्य कर्मचारियों के साथ जमकर अभद्रता की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराकर कर्मचारियों को बचाया था।
सदर कोतवाली के गांव शिवाला पुरवा निवासी रियाज खां ने अस्पताल की डॉक्टर रचना श्रीवास्तव, डॉ मोहम्मद इमरान, डॉ. गौरव गोयल और डॉ मोहम्मद अली के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि पत्नी सब्बो (28) तीन माह के गर्भ से थी। पेट में अचानक दर्द होने के कारण शुक्रवार की सुबह सात बजे गढी रोड पर स्थित मैक्स केयर हॉस्पिटल गढी रोड में भर्ती कराया था। पत्नी पूरे होशो हवास में थी और खुद रोड से पैदल चलकर अस्पताल के अंदर गई थी।
सुबह करीब 11.00 बजे स्टाफ के एक व्यक्ति ने बताया कि सब्बो की हालत गंभीर है। उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाये। इस पर जब वह परिवार के अन्य लोगों के साथ अंदर पहुंचे तो देखा पत्नी मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी। उन्होंने आशंका जताई है कि डॉक्टरों की लापरवाही व अनभिज्ञता के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: रोडवेज बस लूटकांड का खुलासा, हमलावरों को सबक सिखाने के लिए चालक-परिचालक ने गढ़ी थी लूट की कहानी
