लखनऊ : कांग्रेस लड़ेगी नगर निकाय चुनाव, राष्ट्रीय सचिव ने तैयारियों को लेकर की बैठक
लखनऊ, अमृत विचार । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी। पटेल शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चुनावी तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना …
लखनऊ, अमृत विचार । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी। पटेल शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चुनावी तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना होगा। बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, संगठन महासचिव दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव सुबोध श्रीवास्तव, वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – मथुरा : कचरे की गाड़ी में पीएम और सीएम की मिली तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
