Tamim Iqbal T20 Retirement : बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल का टी20 से संन्यास, जानिए वजह
ढाका। बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। महज 33 वर्ष के तमीम के इस फैसले से हर कोई हैरान है। तमीम इकबाल ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे आज से टी20 इंटरनेशनल …
ढाका। बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। महज 33 वर्ष के तमीम के इस फैसले से हर कोई हैरान है। तमीम इकबाल ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे आज से टी20 इंटरनेशनल से रिटायर समझा जाए। सभी को धन्यवाद। आपको बता दें कि तमीम इकबाल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उन्होंने तीन मुकाबलों में 117 रन बनाए। इसमें एक फिफ्टी शामिल है।
तमीम और बीसीबी के बीच अनबन
बता दें कि तमीम इकबाल के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। हाल ही में वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने बीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट में उनके फ्यूचर को लेकर बोर्ड उनसे बात नहीं कर रहा है। तमीम ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मीडिया में अपना पक्ष रखने का एक भी मौका नहीं दिया गया।
तमीम इकबाल का करियर
तमीम इकबाल ने अबतक 69 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में तमीम ने 39.09 के एवरेज से 5082 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे। तमीम इकबाल ने वनडे में 36.94 की औसत से 7943 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 53 अर्धशतक निकले। तमीम के नाम टी20 इंटरनेशल में 1758 रन दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशल में तमीम ने एक शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं।
जनवरी में लिया था ब्रेक
तमीम ने इस साल जनवरी में इसी प्रारूप से ब्रेक लिया था। उन्होंने उस समय कहा था कि मैं टी-20 इंटरनेशनल से छह महीने का ब्रेक लेने जा रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर होगा। हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे हैं। मैं अगले छह महीनों में टी20 अंतरराष्ट्रीय के बारे में नहीं सोचूंगा। आपको बता दें कि बाएं हाथ के इस बैटर ने मार्च 2020 में आखिरी टी20 मैच खेला था। उन्होंने साल 2007 में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें : Singapore Badminton Open 2022 : पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब, रोमांचक मुकाबले में चीनी खिलाड़ी वांग झी यी को हराया
