गाजियाबाद के पास डिवाइडर से टकराई काठगोदाम डिपो की वॉल्वो बस, चालक समेत 12 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम डिपो की वॉल्वो बस (UK04 PA 1520) रविवार सुबह करीब चार बजे गाजियाबाद के पास टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक, परिचालक समेत 10 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि चालक सुहेल सीट समेत बस के बाहर आ गिरा। बस में कुल 34 यात्री …

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम डिपो की वॉल्वो बस (UK04 PA 1520) रविवार सुबह करीब चार बजे गाजियाबाद के पास टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक, परिचालक समेत 10 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि चालक सुहेल सीट समेत बस के बाहर आ गिरा। बस में कुल 34 यात्री सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 11 बजे बस हल्द्वानी से गाजियाबाद के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब चार बजे बारिश के बीच अचानक बस अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा के डिवाइडर पर टकरा गई। हादसा में बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर गाजियाबाद पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। और अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया। काठगोदाम डिपो इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि परिचालक आदित्य और चालक सुहेल का इलाज चल रहा है। हेल्पर मनोज भी घायल है। अन्य यात्री खतरे से बाहर हैं।

संबंधित समाचार