JEECUP Result 2022: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, कानपुर के शिवा तोमर को यूपी में मिला तीसरा स्थान
कानपुर। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से सोमवार को पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो गया। बर्रा के शिवा तोमर ने ग्रुप ए में प्रदेश भर में तीसरा स्थान पाया है। कुल 400 में से 376.31 अंक हासिल किए हैं। शिवा ने 2020 में वेंडी स्कूल से 12वीं की परीक्षा 87 फीसद अंकों …
कानपुर। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से सोमवार को पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो गया। बर्रा के शिवा तोमर ने ग्रुप ए में प्रदेश भर में तीसरा स्थान पाया है। कुल 400 में से 376.31 अंक हासिल किए हैं। शिवा ने 2020 में वेंडी स्कूल से 12वीं की परीक्षा 87 फीसद अंकों साथ उत्तीर्ण की है।
एक निजी इंस्टीट्यूट से बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं। पिता राकेश तोमर ट्रांसपोर्टर और मां नीलम हाउस वाइफ हैं। ग्रुप ए में ओम नारायण मिश्रा ने 14वीं, अभिषेक ओमर ने 18वीं, माधव की 26वीं और कुशाग्र मिश्रा ने 38वीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : पॉलीटेक्निक छात्र को दिनदहाड़े मारी गोली, नगदी लूटी
