बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर जैसी वारदात, नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक को चाकू से 6 बार गोदा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर जैसी वारदात सामने आई है । यहां एक युवक पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। वह डीएमसीएच अस्पताल के ICU वार्ट में भर्ती है। इस मामले में …

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर जैसी वारदात सामने आई है । यहां एक युवक पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। वह डीएमसीएच अस्पताल के ICU वार्ट में भर्ती है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, 2 आरोपी फरार हैं। पुलिस इसे आपसी विवाद की घटना बता रही है, जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

हमले में घायल युवक अंकित झा नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है। अंकित के पिता मनोज झा के मुताबिक उनका बेटा पान की दुकान पर पान खाने गया था। इस दौरान वह मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी वहां, मोहम्मद बिलाल अपने तीन साथियों के साथ आया. वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया।

चेहरे पर उड़ाया सिगरेट का धुआं
आरोपी ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उन्होंने अंकित की दाहिनी कमर के पास चाकू से हमला कर दिया। अंकित के शरीर पर चाकू के छह वार किए गए हैं । मनोज ने बताया कि यही बात उन्होंने पुलिस को बताई थी। ठीक यही बयान दरभंगा में इलाज के दौरान अंकित ने भी दिया है। हालांकि, पुलिस ने एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया है। अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें-NEET Exam में चेकिंग के नाम पर ये कैसा सलूक? परीक्षा देने गई छात्राओं से उतरवाए थे अंडरगारमेंट्स, FIR दर्ज

संबंधित समाचार