बहराइच : पंचायत उपचुनाव में प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 4 अगस्त को होगा मतदान
बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न विकास खंड में उपचुनाव के लिए बुधवार को ब्लॉक कार्यालयों में नामांकन शुरू हुआ। 4 अगस्त को उप चुनाव के लिए मतदान और 5 अगस्त को मतगणना होगी। जिले के मिहिपुरवा, हुजूरपुर और कैसरगंज विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 14 ग्राम प्रधान पदों के लिए बुधवार को …
बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न विकास खंड में उपचुनाव के लिए बुधवार को ब्लॉक कार्यालयों में नामांकन शुरू हुआ। 4 अगस्त को उप चुनाव के लिए मतदान और 5 अगस्त को मतगणना होगी।
जिले के मिहिपुरवा, हुजूरपुर और कैसरगंज विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 14 ग्राम प्रधान पदों के लिए बुधवार को नामांकन हुआ। जबकि चित्तौरा, रिसिया ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सात पदों के लिए नामांकन हुआ। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए एक एक सदस्यों ने पर्चा भरा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चार अगस्त को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि पांच अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना होगी। इसके लिए सभी ब्लॉकों में एआरओ की तैनाती कर दी गई है।
यह भी पढ़ें –दिल्ली मेट्रो ने इलेक्ट्रिक तिपहिया के लिए दिए 300 परमिट, महिलाएं होंगी चालक
