प्रयागराज : बम मिलने की खबर से मचा हड़कंप, जांच में कुकर के अंदर मिला प्लास्टिक और कपड़ा
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में कुकर बम मिलने की सूचना पर महावीर कालोनी के पास हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को खली करना शुरू कर दिया। इसके बाद बम डिस्पोजल यूनिट के पहुंची। उसे चेक करने के बाद कुकर के अंदर से लाल कपड़ा और कुछ प्लास्टिक मिली। जिसके बाद …
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में कुकर बम मिलने की सूचना पर महावीर कालोनी के पास हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को खली करना शुरू कर दिया। इसके बाद बम डिस्पोजल यूनिट के पहुंची। उसे चेक करने के बाद कुकर के अंदर से लाल कपड़ा और कुछ प्लास्टिक मिली। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल महावीर पुरी के पास स्थित कछार पर रात को वहां से गुजर रहे लोगों ने एक लावारिस कुकर देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पार्षद कमलेश तिवारी को दी। पार्षद ने इसकी जानकारी तत्काल शिवकुटी पुलिस को दी। शिवकुटी इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर कुकर पड़ा था। शिवकुटी पुलिस ने अफसरों को जानकारी देने के बाद बम डिस्पोजल यूनिट को भी बुलाया।
बम डिस्पोजल यूनिट ने कुकर खोला तो इसमें कपड़ा और प्लास्टिक मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली। शिवकुटी इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि ये मामला जादू-टोन से जुड़ा लग रहा है।
यह भी पढ़ें –विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, रूस का सैन्य अभियान डोनबास तक सीमित नहीं
