बहराइच: गर्मी में भी नगर के मोहल्लों में बाधित है पेयजल सप्लाई, नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। नगर पंचायत जरवल के कई मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति बाधित है। इससे गर्मी में नगर वासी काफी परेशान हैं। शनिवार को समाजसेवी ने ज्ञापन सौंप कर पेयजल आपूर्ति शुरू करने की मांग की। नगर पंचायत जरवल के अधिकांश मोहल्लों में पानी की सप्लाई बाधित है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लोगों को पानी …

बहराइच। नगर पंचायत जरवल के कई मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति बाधित है। इससे गर्मी में नगर वासी काफी परेशान हैं। शनिवार को समाजसेवी ने ज्ञापन सौंप कर पेयजल आपूर्ति शुरू करने की मांग की।

नगर पंचायत जरवल के अधिकांश मोहल्लों में पानी की सप्लाई बाधित है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लोगों को पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी अजीमुद्दीन अज्जी ने अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत के नाम से कनिष्ठ लिपिक शाहिद अली को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें समाजसेवी का कहना है कि कुछ दिनों से नगर में मोहल्ला कटरा दक्षिणी,उत्तरी सहित कई मोहल्लों में नगर पंचायत द्वारा संचालित पेयजल सप्लाई बाधित है।

इसकी सूचना नगर पंचायत कर्मियों को मौखिक रूप से बराबर दी जाती रही। लेकिन इस भीषण पेयजल समस्या के निदान के लिए कोई भी कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया।इस समस्या के समाधान हेतु नगर के समाजसेवी अजीमुद्दीन अज्जी ने अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के नाम कनिष्क लिपिक शाहिद अली को पेयजल समस्या के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अन्य लोग मौजूद रहे।

पढ़ें-राजस्थान: छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा- प्रदेश में हो रही दूषित पेयजल की सप्लाई

संबंधित समाचार