स्टाफ नर्स भर्ती मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, इस डेट को होगा एग्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जो उम्मीदवार स्टाफ नर्स भर्ती के प्रवेश पत्र आने का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। …

जो उम्मीदवार स्टाफ नर्स भर्ती के प्रवेश पत्र आने का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिसे उम्मीदवार
ऑफिशियल साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें इस परीक्षा में वह उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं, जो प्रारम्भिक परीक्षा में सफल हुए थे।

कब होगी परीक्षा
यूपीपीएससी द्वार इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त 2022 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, शिविर कार्यालय, सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ स्थित परीक्षा भवन में होगा। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी। इसमें पहले भाग में 5 अंक के 5 सवाल होंगे और सभी सवाल करना अनिवार्य होगा.। वहीं, दूसरे भाग में 6 प्रश्न में से 4 सवाल हल करना होगा। परीक्षा कुल 85 अंको की होगी जिसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • चरण 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • चरण 2: इसके बाद वह होम पेज पर भर्ती से जुड़े एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक जानकारी भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
  • चरण 5: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- बरेली: CBSE 10वीं में रितिका शर्मा ने हासिल किए 94.5% अंक, मेहनत और लगन को बनाया सफलता की सीढ़ी

 

संबंधित समाचार