बरेली: 1.94 लाख किसानों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, 31 जुलाई तक समय सीमा
बरेली, अमृत विचार। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। मार्च से तीन बार समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है, बावजूद इसके किसान लापरवाह बने हुए हैं। अभी तक 1.94 लाख किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। वर्तमान में जिले के 5,03,143 किसान प्रधानमंत्री सम्मान …
बरेली, अमृत विचार। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। मार्च से तीन बार समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है, बावजूद इसके किसान लापरवाह बने हुए हैं। अभी तक 1.94 लाख किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। वर्तमान में जिले के 5,03,143 किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि को योजना का लाभ ले रहे हैं। 31 मार्च तक तक बड़ी संख्या में किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई, जिससे इसकी तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई थी। 31 मई तक जिले के 67 फीसदी किसानों ने केवाईसी कराई थी।
अब एक बार फिर से 31 जुलाई तक तिथि बढ़ा दी गई है। अब भी किसान इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अब तक 3.08 लाख किसानों ने ही ई-केवाईसी कराई है। निर्धारित समय सीमा अगर किसान ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनके खाते में किस्त नहीं भेजी जाएगी। उप कृषि निदेशक डा. दीदार सिंह ने बताया कि किसानों का ई- केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। अब एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: फीडिंग कार्य पूरा नहीं होने पर उपनिदेशक ने जताई नाराजगी
