बरेली: इंजन में फंसा सिर कासगंज की महिला का निकला, तीन दिन पहले हुआ था हादसा

बरेली: इंजन में फंसा सिर कासगंज की महिला का निकला, तीन दिन पहले हुआ था हादसा

बरेली, अमृत विचार। कासगंज में ट्रेन से कटी महिला का सिर इंजन में फंसकर बरेली पहुंच गया था, जिसकी 24 घंटे में पहचान हो गई है। महिला कासगंज की रहने वाली थी। वह 21 जुलाई को मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी, जिसके बाद उसके धड़ को परिवार के लोग ले गए थे। बताया …

बरेली, अमृत विचार। कासगंज में ट्रेन से कटी महिला का सिर इंजन में फंसकर बरेली पहुंच गया था, जिसकी 24 घंटे में पहचान हो गई है। महिला कासगंज की रहने वाली थी। वह 21 जुलाई को मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी, जिसके बाद उसके धड़ को परिवार के लोग ले गए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने हादसे की सूचना किसी को नहीं दी थी।

शुक्रवार की रात चंदौसी जा रही खाली मालगाड़ी के इंजन में महिला का कटा हुआ शव फंसा मिला था। मालगाड़ी का रामगंगा ब्रिज स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर इंजन (लोको) नंबर 31296 बदला जा रहा था। इसी दौरान प्वाइंटमैन ने इंजन के नीचे एक महिला की गर्दन फंसी देखी थी। जीआरपी इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार ने बताया कि महिला की शिनाख्त कासगंज कोतवाली नदरोई कस्बे की रहने वाली राममूर्ति के रूप में हुई है।

उनके परिवार से बातचीत के दौरान पता चला कि 21 जुलाई की रात को पति घर पर थे, जबकि बच्चे छत पर सो रहे थे। इसी दौरान आधी रात में ही फोन आने पर वह नदरोई के ही लाइन पार मोहल्ले में रहने वाली बेटी रूमाली की ससुराल गई थी। इसकी जानकारी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं थी। भोर में आंख खुलने पर राममूर्ति को तलाश किया गया तो साढे पांच बजे राममूर्ति का सिर कटा धड़ परिवार को बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें- बरेली: दरगाह आला हजरत से जुड़े मोइन खान पर हमला, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई