पीलीभीत: सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। दो साल के बाद शहर के ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, अर्ध नारीश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया। पहले की तरह दूसरे सोमवार को भी हर जगह उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा अर्चना करने के बाद …

पीलीभीत, अमृत विचार। दो साल के बाद शहर के ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, अर्ध नारीश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया। पहले की तरह दूसरे सोमवार को भी हर जगह उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा अर्चना करने के बाद गौरीशंकर मंदिर में बाबा का जलभिषेक करने के लिए पहुंचे।

जहां सुबह पांच बजे से लाइन लगना शुरू हो गई। लाइन की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कराई गई थी। जहां एक.एक कर श्रद्धालुओं को शिवालय में भेजा जा रहा है। शिव भक्तों ने बाबा को बेल पत्र ,भांग,धतूरा चढ़ाने के बाद दूध और गंगाजल से जलाभिषेक किया और मनौती मांगी। मंदिर प्रागंण में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।

मंदिर के मंहत पंडित जय शंकर शर्मा ने बताया कि दूसरे सोमवार को सुबह से दोपहर तक 400 करीब से अधिक डाक कांवड़ चढ़ाई गई। तो वहीं पांच से सात हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए शिवालय में पहुंचे।

वहीं दूधिया नाथ मंदिर और अर्द्धनारीश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जहां श्रद्धालुओं के अलावा कांवड़ियों ने भी जलभिषेक किया। तो वहीं सोमवार की पहली आरती में शामिल होने के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है।

ये भी पढ़ें : बरेली: बाल-बाल बची जान, कांवड़ियों पर गिरा डीजे, तीन घायल

संबंधित समाचार