कनाडा में ब्रदर्स कीपर्स गैंगस्टर मनिंदर धालीवाल सहित दो पंजाबियों की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ओटावा। कनाडा के व्हिस्लर विलेज में ब्रदर्स कीपर्स गैंगस्टर मनिंदर धालीवाल समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वैंकुवर सन के मुताबिक रविवार (स्थानीय समयानुसार) गोलीबारी के समय व्हिस्लर विलेज के बीच में सुंडियाल होटल के पास गैंगस्टर सतिंदर गिल (29) एक दोस्त के साथ था, जो उनके गिरोह को सदस्य …

ओटावा। कनाडा के व्हिस्लर विलेज में ब्रदर्स कीपर्स गैंगस्टर मनिंदर धालीवाल समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वैंकुवर सन के मुताबिक रविवार (स्थानीय समयानुसार) गोलीबारी के समय व्हिस्लर विलेज के बीच में सुंडियाल होटल के पास गैंगस्टर सतिंदर गिल (29) एक दोस्त के साथ था, जो उनके गिरोह को सदस्य नहीं था।

गोलीबारी में मनिंदर धालीवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त ने बाद में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम ने कहा कि गोलीबारी लोअर मेनलैंड में अलग अलग गैंग के बीच संघर्ष का नतीजा है। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार इस गोलीबारी के बाद इस प्रसिद्ध स्की शहर मे सन्नाटा पसरा है। गौरतलब है कि पिछले साल कोल हार्बर में मनिंदर धारीवाल के भाई हरब की हत्या कर दी गयी थी।

ये भी पढ़ें:- चीन दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा, पीएम बना तो लूंगा कड़े फैसले : ऋषि सुनक

संबंधित समाचार