लखनऊ : भाईयों के साथ मिलकर पत्नी ने पति का किया अपहरण…जानें क्या थी वजह
लखनऊ । आपसी नोंक-झोंक के चलते कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पत्नी ने सगे भाइयों की मदद से अपने ही पति को बुरी तरह मारा-पीटा और इसके बाद अपहरण कर लिया। एक सप्ताह से लापता अपहृत युवक की तलाश में उसकी मां ने कृष्णा नगर कोतवाली में बहू और उसके दो सगे भाइयों के …
लखनऊ । आपसी नोंक-झोंक के चलते कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पत्नी ने सगे भाइयों की मदद से अपने ही पति को बुरी तरह मारा-पीटा और इसके बाद अपहरण कर लिया। एक सप्ताह से लापता अपहृत युवक की तलाश में उसकी मां ने कृष्णा नगर कोतवाली में बहू और उसके दो सगे भाइयों के खिलाफ अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को आरोपी पत्नी पूरन नगर के अमरुदाहीबाग की रहने वाली प्रीति पाल को गिरफ्तार कर लिया है।
सरोजनी नगर निवासी श्यामा पाल ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसका बेटा अश्वनी पाल और बहू प्रीति पाल अमरुदाहीबाग स्थित पैतृक मकान में रह रहे थे। गत 19 जुलाई को श्यामा ने अश्वनी को कॉल किया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताता रहा। इसके बाद बहू प्रीति पाल को कई बार कॉल किया तो उसने रिसीव नहीं किया और फोन स्विच ऑफ कर लिया।
20 जुलाई को श्यामा ने अपने भाई को अमरुदाहीबाग भेजकर मामले की जानकारी ली तो पता चला कि 19 जुलाई को अश्वनी और प्रीति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद प्रीति ने अपने दो सगे भाइयों अभिषेक उर्फ नानू और शिवम को फोन करके बुलाया और एकजुट होकर अश्वनी को बुरी तरह पीटा। पीटने के बाद अभिषेक और शिवम अपने जीजा अश्वनी को जबरन बाइक पर बिठाकर अपहरण करके फरार हो गए। श्यामा पाल ने बताया कि अभिषेक और शिवम दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उन्हें अंदेशा है कि उनके बेटे अश्वनी के साथ कोई अप्रिय घटना हुई है।
श्यामा की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को प्रीति पाल को वीआईपी रोड पर स्नेह नगर ढाल के समीप गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पुलिस को प्रीति ने बताया कि अश्वनी आए दिन उसे छोटी-छोटी बातों पर मारता-पीटता था। इसी बात को लेकर 19 मई को झगड़ा हुआ था। हालांकि पुलिस ने कई बार पूछा कि अश्वनी कहां है तो प्रीति ने कोई जवाब नहीं दिया।
इस सम्बन्ध में कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि भाइयों के साथ मिलकर पति को पीटने और अपहरण करने के दर्ज मामले में पुलिस ने स्नेहनगर ढाल के पास से नामजद अभियुक्ता प्रीति पाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में प्रीति ने बताया कि उसका पति उसे मारता-पीटता था, इसलिए उसने भाइयों के साथ मिलकर अश्वनी की पिटाई की थी। फिलहाल अश्वनी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रीति के भाइयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: पुलिस के गले की फांस बना किशोर का अपहरण
