लखनऊ : कृषि अधिकारी ने 25 बीज दुकानों पर मारा छापा, 19 नमूने लिए
लखनऊ, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर जिले की बीज दुकानों पर छापेमारी की गई। 25 दुकानों में छापेमारी कर 19 बीजों के नमूने लिए। वहीं, दो विक्रेताओं को कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ा गया। मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने टीम जिलेभर में अभियान चलवाया। तहसीलों की बीज दुकानों व गोदामों पर छापेमारी की …
लखनऊ, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर जिले की बीज दुकानों पर छापेमारी की गई। 25 दुकानों में छापेमारी कर 19 बीजों के नमूने लिए। वहीं, दो विक्रेताओं को कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ा गया।
मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने टीम जिलेभर में अभियान चलवाया। तहसीलों की बीज दुकानों व गोदामों पर छापेमारी की गई। सदर व बीकेटी तहसील में जिला कृषि अधिकारी, मोहनलालगंज व सरोजनी नगर में उपकृषि निदेशक व मलिहाबाद में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने 25 जगह छापा मारा। बीजों की पड़ताल की। स्टॉक व बिक्री देखी और ई-पाॅस से मिलान किया। गड़बड़ी की आशंका पर 19 बीज के नमूने लिए गए, जबकि दो विक्रेताओं के यहां अभिलेख अधूरे होने पर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ा गया।
जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि खरीफ की फसल को लेकर शासन के निर्देश पर अभियान चलाया गया है। परीक्षण में नमूने फेल हुए तो लाइसेंस निलंबित करने के साथ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
यह भी पढ़ें –बरेली: एसटीफ को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी कमर अली को किया गिरफ्तार
