अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से मिले 20 करोड़ रुपये और तीन किलो सोना, अभी भी जारी नोटों की गिनती
कोलकाता। स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी ने पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश और सौना बरामद किय गया है। नोटों को गिनने के लिए पांच बैंक अधिकारियों के साथ ही कैश गिनने की मशीनें भी मंगाई गई हैं। …
कोलकाता। स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी ने पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश और सौना बरामद किय गया है। नोटों को गिनने के लिए पांच बैंक अधिकारियों के साथ ही कैश गिनने की मशीनें भी मंगाई गई हैं। रात साढ़े नौ बजे तक 20 करोड़ से ज्यादा कैश मिले हैं और नोटों की गिनती अभी भी जारी है।
सूत्रों ने बताया कि नोटों के साथ ही तीन किलो सोना, सिल्वर क्वाइन और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। ईडी ने 22 जुलाई को अर्पिता के मकान से 21 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी। लंबी पूछताछ के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
ये भी पढ़े – अपराध से अर्जित आय को छिपाना पीएमएएलए के तहत अपराध- सुप्रीम कोर्ट
