लखनऊ : 30 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी
लखनऊ, अमृत विचार । सावन में मानसून यूपी वालों पर मेहरबान है। चार दिनों से शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम खुशगवार बना हुआ है। तापमान में गिरावट से गर्मी व उमस से भी लोगों को राहत मिली है। अगले 24 घंटे में मानसून की रफ्तार बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग …
लखनऊ, अमृत विचार । सावन में मानसून यूपी वालों पर मेहरबान है। चार दिनों से शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम खुशगवार बना हुआ है। तापमान में गिरावट से गर्मी व उमस से भी लोगों को राहत मिली है। अगले 24 घंटे में मानसून की रफ्तार बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से 30 जुलाई को भारी बारिश को लेकर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके अलावा मध्य राजस्थान में सइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है जो आंध्र प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई है। खीरी जिले के धौरहरा में सर्वाधिक 17 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। बलिया और मिर्जापुर में भी भारी बारिश हुई। उत्तराखंड के चम्पावत और बनबासा जिले में भारी बारिश की सूचना है। हालांकि बारिश या व्रतजात से अब तक जनहानि की सूचना नहीं है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी यूपी में 28 से 30 जुलाई और पश्चिमी यूपी में 28 से 31 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा, जिससे कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, 30 जुलाई को प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें –आजमगढ़ : आजमगढ़ में जेलर समेत चार निलंबित, डीएम-एसपी की छापेमारी में मिले थे मोबाइल और गांजा
