हरदोई: बेटी की मौत पर बोला पिता- पीट-पीटकर की गई हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। 15 साल पहले ससुराल ब्याह कर आई अपनी बेटी की मौत पर उसके बाप ने पति और जेठ के ऊपर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सच्चाई को सामने लाने के लिए शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने …

हरदोई। 15 साल पहले ससुराल ब्याह कर आई अपनी बेटी की मौत पर उसके बाप ने पति और जेठ के ऊपर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सच्चाई को सामने लाने के लिए शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही इस बारे में कुछ भी कहा जा सकता है।

बताते हैं कि उन्नाव ज़िले के मुरव्वत खेड़ा थाना औरास निवासी रामकुमार का कहना है कि 15 साल पहले उसने अपनी बेटी सुनीता की शादी सण्डीला कोतवाली के भरिगहना निवासी रामरतन के साथ की थी। रामकुमार का आरोप है कि बुधवार की शाम को पति रामरतन और जेठ शिवरतन ने पहले पीट-पीटकर सुनीता की हत्या कर दी, उसके बाद हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया।

उसने यह भी बताया है कि जब वह बेटी की ससुराल पहुंचा तो उसका शव ज़मीन पर पड़ा हुआ था और शरीर पर चोंटो के निशान दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ भी कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-तीन सगी बहनों ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

संबंधित समाचार