‘लाइगर’ का गाना ‘वाट लगा देंगे’ रिलीज, धमाकेदार अंदाज में नजर आएं Vijay Deverakonda

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को लोंगो ने काफी ज्याहा पसंद किया और अब फिल्म का एक गाना ‘वाट लगा देंगे’ भी रिलीज हो चुका है। विजय इस गाने में बॉक्सिंग रिंग में भरपूर जोश में दिख रहे हैं। इस गाने कि सबसे ज्यादा दिलचस्प …

मुंबई। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को लोंगो ने काफी ज्याहा पसंद किया और अब फिल्म का एक गाना ‘वाट लगा देंगे’ भी रिलीज हो चुका है। विजय इस गाने में बॉक्सिंग रिंग में भरपूर जोश में दिख रहे हैं। इस गाने कि सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि विजय ने खुद इसको गया है। यह गाना काफी ज्यादा जोश से भरा हुआ है।

लाइगर का गाना रिलीज:

फिल्म का गाना वाट लगा देंगे हिंदी के अलावा तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है। इस गाने को पुरी जगन्नाथ ने लिखा है, सुनील कश्यप ने कंपोज किया है और विजय देवरकोंडा ने इसे खुद गाया है। विजय देवरकोंडा के सभी फैंस इस फिल्म को लेकर पहले भी काफी ज्यादा उत्साहित थे लेकिन अब इस गाने ने उन सभी फैंस की एक्साइटमेंट और भी कई ज्यादा बढ़ा दि है। इस फिल्म को निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए विजय अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और साथ ही अनन्या भी अब तेलुगू सिनेमा की तरफ बढ़ रही हैं। विजय के इस फिल्म से कई सारे लुक्स सामने आ चुके हैं।

विजय सबकी वाट लगाने आ रहे हैं:

हैदराबाद के बाद अब मुंबई में भी ‘लाइगर’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। इस लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट के साथ-साथ रणवीर सिंह और करण जौहर भी सामिल हुए थे। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट कि काफी फोटो और वीडियो भी सामने आई थीं।

हिंदी के अलावा चार और भाषाओं में रिलीज होगी लाइगर (Liger) फिल्म। इस फिल्म में अमेरिका के एक बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है। माइक टाइसन की शूटिंग के दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, उन तस्वीरों में वो सेट पर काफी मस्ती करते दिख रहे थे। विजय देवरकोंडा, माइक टाइसन, अनन्या पांडे के अलावा इस फिल्म में आपको राम्या कृष्णन भी नजर आएंगी। 25 अगस्त 2022 को लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज कि जाएगी।

पढ़ें-सामंथा ने कहा था हो गई हूं Ranveerified, अब रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

संबंधित समाचार