कानपुर: हैलट अस्पताल में जूनियर डॉक्टर और सेना के जवान के बीच हुई मारपीट, हॉस्पिटल अधीक्षक ने दी तहरीर
कानपुर। हैलट अस्पताल में शुक्रवार देर रात जूनियर डॉक्टर और सेना के जवान के बीच मारपीट हो गई, जिसमें जूनियर डॉक्टर के सिर पर चोट आ गई। पुलिस ने आरोपित सेना के जवान को हिरासत में ले लिया है। वह अपने रिश्तेदार को देखने के लिए आया था। प्रमुख अधीक्षक ने स्वरूप नगर थाने में …
कानपुर। हैलट अस्पताल में शुक्रवार देर रात जूनियर डॉक्टर और सेना के जवान के बीच मारपीट हो गई, जिसमें जूनियर डॉक्टर के सिर पर चोट आ गई। पुलिस ने आरोपित सेना के जवान को हिरासत में ले लिया है। वह अपने रिश्तेदार को देखने के लिए आया था। प्रमुख अधीक्षक ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी है। मेडिसिन के वार्ड नंबर 11 में उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र के 45 वर्षीय रजनीश शुक्ला लिवर की समस्या के चलते भर्ती थे।
गुरुवार देर रात डॉ. ललित ने उन्हें छुट्टी के लिए कह दिया था। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे तक उनकी छुट्टी नहीं हुई। घरवालों ने उन्हें ले जाने के लिए वाहन ले आए थे। उनका भतीजा शिवम शुक्ला उन्हें देखने के लिए आया था। वह सेना में जवान है। शिवम छुट्टी के लिए जूनियर डॉक्टर यासिर के पास पहुंचा, लेकिन वह नीचे सिर झुकाकर कुछ काम कर रहे थे।
सेना के जवान ने जूनियर डॉक्टर को हिला दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और फिर हाथापाई हो गई, जिसमें जूनियर डॉक्टर दीवार से टकरा गए और उनके सिर से खून निकलने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने शिवम को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि आरोपित के खिलाफ प्रमुख अधीक्षक ने तहरीर दे दी है। स्वरूप नगर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: स्वास्थ्य शिविर लगा कर मरीजों के घरों तक पहुंचे डॉक्टर, गंभीर रोगियों को बुलाया हैलट अस्पताल
