सुल्तानपुर: शिया समुदाय ने निकाला आगाजे मोहर्रम का जुलूस, फिजाओं में गूंजी या हुसैन की सदायें
सुल्तानपुर। शहर के खैराबाद स्थित अज़ाखाना सनिए ज़हरा से शुक्रवार रात आगाजे मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। अंजुमन गुंचए मजलूमिया खैराबाद ने नौहाख्वानी व सीनाजनी कर पुरसा पेश किया। देर रात हुसैनी हाल स्थित नसीम आब्दी के घर पर जुलूस समाप्त हुआ। जुलूस में सबसे पहले मजलिस का आयोजन हुआ। इसके बाद अंजुमन ने नौहाख्वानी …
सुल्तानपुर। शहर के खैराबाद स्थित अज़ाखाना सनिए ज़हरा से शुक्रवार रात आगाजे मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। अंजुमन गुंचए मजलूमिया खैराबाद ने नौहाख्वानी व सीनाजनी कर पुरसा पेश किया। देर रात हुसैनी हाल स्थित नसीम आब्दी के घर पर जुलूस समाप्त हुआ।
जुलूस में सबसे पहले मजलिस का आयोजन हुआ। इसके बाद अंजुमन ने नौहाख्वानी व सीनाजनी पेश किया। जुलूस हुसैनी हॉल से मस्जिद मीर बंदे हसन से मस्जिदे हिरा होते हुए हाजी राशिद करबलाई के घर तक गया। यहां सबील की व्यवस्था की गई थी। यहां से पुनः जुलूस इसी रास्ते से वापस हुसैनी हाल पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां पर लंगर की भी व्यवस्था की गई थी।
रविवार को होगी पहली मोहर्रम
अज़ादार हुसैन ने बताया कि शुक्रवार को मोहर्रम के चांद की तस्दीक नहीं हुई है। ऐसे में रविवार को एक मोहर्रम होगा और दसवीं मोहर्रम 9 अगस्त को होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब दस दिनों तक शहर व जिले भर के इमाम बारगाहो में मजलिसे व अलग-अलग तारीखों में जुलूस निकलेगा।
सुरौली में पहुंचे बरेली के मौलाना
सुरौली गांव में अंजुमन अब्बासिया की ओर से अजाखाना अबूतालिब में दस दिन मजलिसों का आयोजन किया गया है। मजलिस को सेथल बरेली से तशरीफ लाए मौलाना सैय्यद गंजमफर अली साहब खिताब करेंगे। दस दिनों तक अंजुमन अब्बासिया नौहा ख्वानी व सीनाजनी पेश करेगी।
पढ़ें-हरदोई: दो साल बाद निकाला जाएगा मोहर्रम का जुलूस, पुलिस ने किया पुख्ता इंतजाम