अयोध्या : प्रभारी मंत्री ने सपा कार्यकर्ताओं का किया आवाह्न, निकाय और लोकसभा चुनाव में जुटने के दिए निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर सदस्यता नवीनीकरण की शुरुआत की। वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता का नवीनीकरण किया गया। इस मौके पर सदस्यता अभियान प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि सभी निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी दोनों …
अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर सदस्यता नवीनीकरण की शुरुआत की। वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता का नवीनीकरण किया गया। इस मौके पर सदस्यता अभियान प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि सभी निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट जाएं।
उन्होंने कहा कि पार्टी दोनों चुनावों को लेकर गंभीर है और ठीक से तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर वर्ग को परेशानी में डाल दिया है। महंगाई के मुद्दे पर आज जनता बेहद परेशान है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान का नवीनीकरण करेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सदस्यता प्रभारी का स्वागत किया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरा जोर लगा रखा है।अध्यक्षता निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने की।संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने जानकारी दी। बख्तियार खान, मनोज जायसवाल,छेदी सिंह, अमृत राजपाल, हलीम पप्पू, छोटेलाल यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –करीना कपूर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए दिया ऑडिशन, कहा- मैं रोल के लिए पर्फेक्ट हूं
