बांदा : महिला से हैवानियत की सभी हदें पार, जेठ ने कपड़े फाड़कर लात-घूंसो से पीटा, किया यह अमानवीय काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। यूपी में महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसक वारदातें हो रही हैं, इनमें शामिल लोग ज्यादातर घर-परिवार के ही होते हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना में महिला के साथ उसके घरवालों ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। घटना बांदा की है, यहां जमीन की खातिर परिवार वाले …

बांदा, अमृत विचार। यूपी में महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसक वारदातें हो रही हैं, इनमें शामिल लोग ज्यादातर घर-परिवार के ही होते हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना में महिला के साथ उसके घरवालों ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। घटना बांदा की है, यहां जमीन की खातिर परिवार वाले ही महिला के लिए हैवान बन गए। इसमें घर की औरतों ने भी साथ दिया।

महिला को युवक ने पहले जमकर पीटा। बाल खींचे, लात-घूंसे मारे। इसके बार महिलाओं ने उसकी कपड़े फाड़ दिए। हैवानियत की इंतेहा यहीं नहीं रुकी, महिला के प्राइवेट पार्ट में जेठ ने लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह वीडियो बांदा जिले के तिंदवारी गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के चलते महिला के घरवालों ने उसके साथ यह अमानवीय हरकत की है। पीड़ित महिला ने आरोप लगा कि पिटाई करने वालों ने उसके साथ अभद्रता की सारी हदें पार कर दीं। महिला का आरोप है कि मारपीट के बाद उसके जेठ ने प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाला। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर महिला की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें –बहराइच: भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी की करंट लगने से मौत, घर पर छाया मातम

संबंधित समाचार