रुद्रपुर: ट्रक स्वामी के साथ साजिश कर बेच दिया लाखों का माल
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री से आसाम भेजे गये 607 रोलों में से ट्रक स्वामी से साजिश रचकर चालक ने लाखों का माल बेच दिया। शेष बरामद माल खराब हालत में होने की बात कहकर फैक्ट्री ने वापस लेने से मना कर दिया। इस मामले में माल भिजवाने वाले ट्रांसपोर्ट स्वामी ने कार्रवाई …
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री से आसाम भेजे गये 607 रोलों में से ट्रक स्वामी से साजिश रचकर चालक ने लाखों का माल बेच दिया। शेष बरामद माल खराब हालत में होने की बात कहकर फैक्ट्री ने वापस लेने से मना कर दिया। इस मामले में माल भिजवाने वाले ट्रांसपोर्ट स्वामी ने कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नवभारत लोजीस्टिक, मेट्रोपोलिस कालोनी रुद्रपुर निवासी सोडी सिंह ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनकी फर्म देशभर में कमीशन एजेन्ट के तौर पर माल ढुलान के लिए ट्रकों को अन्य कमीशन एजेन्ट ट्रांसपोर्ट से ट्रक किराये पर लेकर विभिन्न फैक्ट्रियों अथवा संस्थाओं के माल ढुलान का कार्य करती है। इसी के तहत उन्होंने सिडकुल पंतनगर स्थित एक फैक्ट्री से 607 रोल फ्लैक्स मैटेरियल को गुवाहाटी आसाम भेजने के लिए ट्रांसपोर्टर उवैश मलिक स्वामी मैसर्स उत्तरांचल उडीसा ट्रांसपोर्ट हाल शिमला बहादुर ट्रांजिट कैम्प, और मूल निवासी भैसोड़ी शरीफ, तहसील मिलक जिला रामपुर से ट्रक की मांग की थी।
जिसका किराया 121000 रुपये तय हुआ था। जिसमें से 106000 रुपये एडवांस उवैश मलिक को दे दिया गया था। 21 अप्रैल 2021 को ट्रक चालक अर्जुन निवासी रिठौरा खाते, जिला बरेली व ट्रक स्वामी अमित कुमार निवासी कैन्ट जिला बरेली की सहमति से 607 नग पीबीसी फ्लैक्स मैटेरियल ट्रक संख्या यूपी 32 एचएन 2043 में लोड किये गये। साथ ही चालक को आवश्यक कागजात भी दे दिये गये।
समस्त 607 नग की कुल कीमत 32,46,582 रुपये थी। जब भेजे गये रोल फ्लैक्स मैटेरियल श्री श्याम एण्ड सन्स गुवाहाटी को बहुत दिनों तक नहीं मिला तो उसने इसकी शिकायत फैक्ट्री में की। जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन से पीड़ित से पूछा। जिसके बाद पीड़ित ने उवैश मलिक एवं गाड़ी मालिक से भी माल एवं गाड़ी का पता करने की बात की तो इन लोगों ने उसे कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया।
सोडी सिंह का कहना है जानकारी जुटा उसने बरेली पहुंचकर देखा ट्रक में लगभग 554 रोल भीगी दशा हैं। इस दौरान ट्रक चालक अर्जुन भी वहीं मिल गया। उसने बताया इसमें 53 रोल गायब है, जो उसने गाड़ी मालिक के कहने पर रास्ते में बेच दिये है। ट्रक ड्राईवर अर्जुन ट्रक को लेकर फैक्ट्री में आया और शेष 554 भीगे हुए रोल उतार दिया। फैक्ट्री वालों ने भीगे हुए रोलों को किसी काम न होने के कारण रिजेक्ट करके एक किनारे रखवा दिया और सोडी से माल के 32,46,582 रुपये मय जीएसटी की मांग करने लगे।
पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर ली कोर्ट की शरण
सोडी ने अरोप लगाया कि उवैश मलिक, अमित कुमार व अर्जुन द्वारा आपस में सांठ-गांठ कर उससे धोखाधड़ी व साजिश कर फैक्ट्री के माल को चोरी से बेच दिया गया है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
