हरदोई: तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। गांव के बाहर शौच करने गए युवक का अचानक पैर फिसला और वह गहरे तालाब में डूब गया। इसका पता होते ही उसे बचाने की कोशिशें शुरू हो गई। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। इस हादसे से बड़ापुरवा में कोहराम मचा हुआ है। बताते हैं कि लोनार थाने …

हरदोई। गांव के बाहर शौच करने गए युवक का अचानक पैर फिसला और वह गहरे तालाब में डूब गया। इसका पता होते ही उसे बचाने की कोशिशें शुरू हो गई। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। इस हादसे से बड़ापुरवा में कोहराम मचा हुआ है।

बताते हैं कि लोनार थाने के बड़ापुरवा मजरा बरसोहिया गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश खेती-बाड़ी का काम करता था। घर वालों के मुताबिक राजेश सोमवार की सुबह घर से शौच के लिए निकला था।वह गांव के बाहर तालाब के किनारे शौच के लिए जा रहा था,इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरे तालाब में जा गिरा। इधर जब राजेश काफी देर हो गई और वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश की जाने लगी।

इसके बाद उसे तालाब में खोजा जाने लगा। गांव वालों की तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। किसी तरह राजेश के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। इसका पता होते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। राजेश के घर वालों के साथ वहां आस-पास के लोग भी दौड़ पड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: प्रसूता के इलाज में लापरवाही का आरोप,मौत स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा जांच

संबंधित समाचार