बाजपुर: कच्ची शराब की बिक्री पर महिलाओं का चढ़ा पारा, दोराहा पुलिस चौकी में किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। कच्ची शराब के विरोध में उतरी ग्राम महेशपुरा की महिलाओं ने पुलिस चौकी दोराहा में जमकर हंगामा किया। साथ ही चौकी प्रभारी का घेराव कर गांव में शराब बिक्री पर पाबंदी नहीं लगने की दशा में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। विकासखंड क्षेत्र बाजपुर के अंतर्गत उत्तराखंड-उप्र बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 …

बाजपुर, अमृत विचार। कच्ची शराब के विरोध में उतरी ग्राम महेशपुरा की महिलाओं ने पुलिस चौकी दोराहा में जमकर हंगामा किया। साथ ही चौकी प्रभारी का घेराव कर गांव में शराब बिक्री पर पाबंदी नहीं लगने की दशा में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

विकासखंड क्षेत्र बाजपुर के अंतर्गत उत्तराखंड-उप्र बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 किनारे स्थापित ग्राम महेशपुरा प्रशासनिक आंकड़ों में आदर्श ग्राम की श्रेणी में शामिल है, लेकिन यहां की मूलभूत जरूरतों की तरफ ना तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है। इन दिनों गांव की सबसे विकट समस्या कच्ची शराब बनी हुई है। इसका सेवन करने से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और अब तक न जाने कितने परिवार इस शराब की वजह से बर्बाद हो चुके हैं। शराब का सेवन करके परिवार के लोग आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों का जीना दुश्वार हो गया है।

वहीं, कच्ची शराब बिक्री के विरोध में उतरीं महिलाएं दर्जनों आक्रोशित महिलाएं गुरुवार को संगठित होकर दोराहा पुलिस चौकी जा पहुंची और वहां मौजूद चौकी प्रभारी देवेंद्र राजपूत का घेराव किया। महिलाओं ने शराब पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर चौकी में जोरदार हंगामा किया। उनका कहना था कि गांव में कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पाया है। इस दौरान पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही ने महिलाओं को आबकारी अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो वह भड़क उठी। इसको लेकर उनकी पुलिस से तीखी बहसबाजी भी हुई।

उन्होंने पुलिस को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। महिलाओं में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए चौकी प्रभारी ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत किया। इस मौके पर भगवान देवी, जनता देवी, सावित्री देवी, गोपी देवी, शकुंतला देवी, शीला देवी, भूरी देवी, उषा, नीतू देवी, सुमित्रा देवी, रामप्यारी, सोना, शीला, जसोदा, प्रेमवती, रामकली, भागवती, पार्वती आदि मौजूद थीं।

संबंधित समाचार