मेरठ : गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश….जानें फिर क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ । जिले के मवाना में बदमाशों ने एक एटीएम मशीन को निशाना बनाया हैं। बता दें कि कैश लूटने के उद्देश्य से बदमाशों ने एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटने की पूरी कोशिश मगर वह कोशिश नाकाम हो गए। असल में मशीन में किसी आग लग गई जिसके बाद बदमाश वहां …

मेरठ । जिले के मवाना में बदमाशों ने एक एटीएम मशीन को निशाना बनाया हैं। बता दें कि कैश लूटने के उद्देश्य से बदमाशों ने एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटने की पूरी कोशिश मगर वह कोशिश नाकाम हो गए। असल में मशीन में किसी आग लग गई जिसके बाद बदमाश वहां भाग निकले। आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को एटीएम बूथ के अंदर गैस कटर समेत अन्य उपकरण मिले हैं।

बता दें कि मवाना कस्बे में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एसबीआई बैंक का एटीएम बूथ है। गुरुवार देर रात बदमाशों ने एटीएम मशीन से कैश लूटने की साजिश रची। जिसके तहत बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम बूथ में गए और मशीन को काटने की कोशिश करने लगे। बता दें कि इसी बीच एटीएम बूथ में भयावह आग लग गई।

जिस वजह से बदमाश अपना सारा सामान छोड़कर वहां से भाग निकले। लोगों ने एटीएम की हालत देखी तो फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को फायर बिग्रेड की मदद से फैलती आग पर काबू पाया। इस बीच पुलिस को एटीएम बूथ के अंदर से गैस कटर समेत अन्य उपकरण मिले हैं।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह बैंक के अफसर मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए। बताया जा रहा है कि कैश सुरक्षित है। अगर आग न लगती तो बदमाश कामयाब हो सकते थे। फिलहाल एसपी देहात केशव कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- बरेली: पहले भी हो चुकी हैं एटीएम लूटने की कई कोशिशें

 

 

संबंधित समाचार