राम मंदिर निर्माण : अयोध्या में संत प्रफुल्लित, हनुमान गढ़ी पर जलाए देसी घी के दीये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर निर्माण के 2 वर्ष पूरे होने पर हनुमानगढ़ी पर देसी घी के दीपक जलाए गए। महंत राजू दास के साथ संत समाज ने 501 दीपक जलाकर खुशी मनाई। इस दौरान हनुमान जी के परिक्रमा मार्ग पर भी दीपक सजाए गए। कारसेवक पुरम में भी दीपावली की तरह दीपों को जलाकर …

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर निर्माण के 2 वर्ष पूरे होने पर हनुमानगढ़ी पर देसी घी के दीपक जलाए गए। महंत राजू दास के साथ संत समाज ने 501 दीपक जलाकर खुशी मनाई। इस दौरान हनुमान जी के परिक्रमा मार्ग पर भी दीपक सजाए गए। कारसेवक पुरम में भी दीपावली की तरह दीपों को जलाकर खुशियां मनाई गईं। गौरतलब है कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर की बुनियाद रखी थी। मंदिर निर्माण से यहां के संत काफी प्रफुल्लित हैं।

यह भी पढ़ें –अयोध्या : मीरनघाट में पुलिस चौकी के पास दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार