बाराबंकी: सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दरियाबाद/बाराबंकी। रेलवे स्टेशन स्थित सेंट्रल बैंक दरियाबाद के शाखा प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला है। दरियाबाद रेलवे स्टेशन स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दरियाबाद शाखा के प्रबंधक राजेश गुप्ता का शव मृत अवस्था में कमरे से पुलिस ने बरामद किया। …

दरियाबाद/बाराबंकी। रेलवे स्टेशन स्थित सेंट्रल बैंक दरियाबाद के शाखा प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला है। दरियाबाद रेलवे स्टेशन स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दरियाबाद शाखा के प्रबंधक राजेश गुप्ता का शव मृत अवस्था में कमरे से पुलिस ने बरामद किया। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई।

घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह व थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल जांच पड़ताल कर रहे है । पुलिस क्षेत्राधिकारी सनेहीघाट ने बताया शाखा प्रबंधक का शव कमरे में मिला प्रथम दृष्टया मौत बीमारी से होना माना जा रहा है जैसा कि परिजनों ने बताया कि वर्षों से उपचार चल रहा था । बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थित स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: दीपमाला अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

संबंधित समाचार