कानपुर: मंत्री राकेश सचान के खिलाफ अब 10 अगस्त को होगी सुनवाई, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। योगी सरकार के लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान के खिलाफ चल रहे आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई अब 10 अगस्त को होगी। सोमवार सुबह से ही कचहरी में गहमागहमी का माहौल रहा। करीब 12:30 बजे के करीब मंत्री राकेश सचान कचहरी पहुंचे और नीचे चैंबर में ही रहे। वकीलों का पैनल कोर्ट रूम पहुंचा …

कानपुर। योगी सरकार के लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान के खिलाफ चल रहे आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई अब 10 अगस्त को होगी। सोमवार सुबह से ही कचहरी में गहमागहमी का माहौल रहा। करीब 12:30 बजे के करीब मंत्री राकेश सचान कचहरी पहुंचे और नीचे चैंबर में ही रहे।

वकीलों का पैनल कोर्ट रूम पहुंचा जहां जानकारी मिली की पहले से ही मामले की सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई थी। बताते चलें कि 13 अगस्त 1991 को नौबस्ता एसओ ब्रज मोहन उदेनिया ने राकेश सचान के विरुद्ध मुकमा दर्ज किया था। राकेश के पास से उनके रिश्तेदार की रायफल मिली थी। राकेश उसका लाइसेंस नहीं दिखा पाए थे। उसी दिन नृपेंद्र सचान की हत्या हुई थी।

मामले में शक था कि रायफल का प्रयोग उसकी हत्या में हुआ था। इसी मामले में शनिवार को राकेश पर दोष सिद्ध हुआ था और अदालत ने सजा सुनाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन उनके वकील ने आदेश की पत्रावली ली और उसे राकेश सचान लेकर फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान की बढ़ी मुश्किल, इस मामले में हो सकता है सजा का ऐलान

संबंधित समाचार